
जारी---
तुम तो बिलकुल बुद्धू हो। मंगल ने बबलू को डांटा मम्मी आसमान में चली जाएगी तो फिर तुमहें प्यार कौन करेगा । मेरी मममी तो मुझे खूब प्यार करती हैं बबलू ने कहा । बेचारे मंगल की मम्मी नहीं है तो उसे कौन प्यार करता होगा । बबलू ने मन में सोचा । उसे मंगल के बारे में सोचकर बहुत दुख हो रहा था । मंगल तुमहें कौन प्यार करता है संजू ने पूछा । मंगल ने बताया कि उसे उसकी नानी प्यार करती है बहुऽऽत सारा प्यार मंगल ने अपने दोनों हाथों को फैलाते हुए कहा । लेकिन मुझे मम्मी की भी बहुत याद आती है मंगल ने बताया । जब मैं बहुत छोटा था तभी मम्मी भगवान मे पास चली गई थीं । मंगल ने बताया । नानी बोलती है जो लोग अच्छे होते हैं उन्हें भगवान अपने पास बुला लेते हैं । मेरी मम्मी भी तो बहुत अच्छी है । बबलू ने मन में सोचा । अगर मेरी मम्मी भगवान के पास चलीं जाएंगी तो मुझे कोई प्यार करने वाला नहीं होगा । मेरी तो नानी भी मुझे से बहुत दूर रहती हैं बबलू ने सोचा ।
कल से मैं मम्मी को कभी तंग नहीं करूंगा। बबलू ने सोचा। अगली सुबह मम्मी ने बबलू से कहा कि चलो ब्रश कर लो तो बबलू झट से तैयार हो गया । मम्मी ने कहा अरे वाह मेरा बेटा तो बहुत समझदार हो गया है मम्मी को समझ में ही नहीं आ रहा था कि बबलू आखिर इतना समझदार कैसे हो गया।
तुम तो बिलकुल बुद्धू हो। मंगल ने बबलू को डांटा मम्मी आसमान में चली जाएगी तो फिर तुमहें प्यार कौन करेगा । मेरी मममी तो मुझे खूब प्यार करती हैं बबलू ने कहा । बेचारे मंगल की मम्मी नहीं है तो उसे कौन प्यार करता होगा । बबलू ने मन में सोचा । उसे मंगल के बारे में सोचकर बहुत दुख हो रहा था । मंगल तुमहें कौन प्यार करता है संजू ने पूछा । मंगल ने बताया कि उसे उसकी नानी प्यार करती है बहुऽऽत सारा प्यार मंगल ने अपने दोनों हाथों को फैलाते हुए कहा । लेकिन मुझे मम्मी की भी बहुत याद आती है मंगल ने बताया । जब मैं बहुत छोटा था तभी मम्मी भगवान मे पास चली गई थीं । मंगल ने बताया । नानी बोलती है जो लोग अच्छे होते हैं उन्हें भगवान अपने पास बुला लेते हैं । मेरी मम्मी भी तो बहुत अच्छी है । बबलू ने मन में सोचा । अगर मेरी मम्मी भगवान के पास चलीं जाएंगी तो मुझे कोई प्यार करने वाला नहीं होगा । मेरी तो नानी भी मुझे से बहुत दूर रहती हैं बबलू ने सोचा ।
कल से मैं मम्मी को कभी तंग नहीं करूंगा। बबलू ने सोचा। अगली सुबह मम्मी ने बबलू से कहा कि चलो ब्रश कर लो तो बबलू झट से तैयार हो गया । मम्मी ने कहा अरे वाह मेरा बेटा तो बहुत समझदार हो गया है मम्मी को समझ में ही नहीं आ रहा था कि बबलू आखिर इतना समझदार कैसे हो गया।
4 comments:
भई मान गये!
भाई बबलू तो है ही समझदार..:)
समझदार बालक-माँ की हर बात माननी चाहिये.
पोस्ट के लिये साधुवाद ब्रास तो हमारी अदिति भी नही करती, बच्चो का जीवन निराला ही होता है।
महाशक्ति
Post a Comment