Saturday, September 26, 2009

खुला आसमान चाहिए



मुझको टीवी नहीं देखना
कंपयूटर से नहीं खेलना
बर्गर पिज्जा आइसक्रीम
नहीं चाहिए चाऊमीन
लूडो कैरम अगड़म-बगड़म
मुझको कुछ भी नहीं चाहिए
तितली के संग मुझे खेलना
बादल से बातें करनी है
तारों को है गिनना मुझको
इंद्रधनुष के रंग चाहिए
जंगल-झाड़ी नदी पहाड़
सागर रेगिस्तान चाहिए
खूब बड़ा मैदान जहां हो
खुला हुआ आसमान चाहिए
अप्पू चाहिए मोगली चाहिए
साबू पहलवान चाहिए

3 comments:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

शाबाश बबलू
अच्छा बच्चा

समयचक्र said...

बब्लू जी
वाह वाह खाली को क्यों छोड़ दिया है जी

Akshitaa (Pakhi) said...

वाह, बहुत प्यारा गीत..मजा आ गया.

_______________________
"पाखी की दुनिया' में आपका स्वागत है.