
मुझको टीवी नहीं देखना
कंपयूटर से नहीं खेलना
बर्गर पिज्जा आइसक्रीम
नहीं चाहिए चाऊमीन
लूडो कैरम अगड़म-बगड़म
मुझको कुछ भी नहीं चाहिए
तितली के संग मुझे खेलना
बादल से बातें करनी है
तारों को है गिनना मुझको
इंद्रधनुष के रंग चाहिए
जंगल-झाड़ी नदी पहाड़
सागर रेगिस्तान चाहिए
खूब बड़ा मैदान जहां हो
खुला हुआ आसमान चाहिए
अप्पू चाहिए मोगली चाहिए
साबू पहलवान चाहिए
3 comments:
शाबाश बबलू
अच्छा बच्चा
बब्लू जी
वाह वाह खाली को क्यों छोड़ दिया है जी
वाह, बहुत प्यारा गीत..मजा आ गया.
_______________________
"पाखी की दुनिया' में आपका स्वागत है.
Post a Comment