
लिली-मिली हैं जुड़वा बहनें
इनकी जोड़ी के क्या कहने
मिली बहुत है सीधी-सादी
लिली तो है शैतान की दादी
लिली खूब शरारत करती
होमवर्क से भागी-फिरती
टिफिन खोलकर क्लास में खाती
छिपकर सबके चित्र बनाती
जब टीचर गुस्से में आती
लिली बातें खूब बनाती
लिली नहीं मैं मिली हूं मैम
कहकर टीचर को बहकाती
मैम भी मुश्किल में पड़ जातीं
लिली-मिली में भेद न पातीं
दोनों के चेहरे एक जैसे
टीचर जी पहचानें कैसे
No comments:
Post a Comment