
चंपक वन के हर घर में
एक चर्चा थी जोरों पर
जंगल में आने वाला है
बालीवुड का एक डाइरेक्टर
हम-सब की किस्मत का ताला
जल्दी ही खुलने वाला है
अपुन भी बन सकते हैं हीरो
टैलेंट हंट होने वाला है
बंदर उबटन लगा रहा था
भालू ने थ्रेडिंग करवाई
गधे ने अपने सुर को साधा
और हाथी ने कमर घटाई
मार्शल आर्ट सीख कर चूहा
सीना ताने घूम रहा था
बगुला भगत से कल्लू कौआ
योगा करना सीख रहा था
डंकी डाइरेक्टर आया
सिर पर काला हैट लगाए
सारे उससे मिलना चाहें
पर कोई भी मिल ना पाए
शुरु हुई फिर धक्का-मुक्की
चंपक वन में मच गया शोर
शेरु दादा नींद से जागे
वे समझे कि हो गई भोर
बड़ी जोर की भूख लगी थी
शेरु जी मन में मुसकाए
शेरु जी की झलक जो देखी
फिर तो सबके उड़ गए होश
चूहे जी तो डर के मारे
खड़े-खड़े हो गए बेहोश
अपनी जान बचाकर भागे
चंपक वन के लोग तुरंत
होता शुरु कि इससे पहले
बंद हुआ टैलेंट हंट
चंपक वन में मच गया शोर
शेरु दादा नींद से जागे
वे समझे कि हो गई भोर
बड़ी जोर की भूख लगी थी
शेरु जी मन में मुसकाए
शेरु जी की झलक जो देखी
फिर तो सबके उड़ गए होश
चूहे जी तो डर के मारे
खड़े-खड़े हो गए बेहोश
अपनी जान बचाकर भागे
चंपक वन के लोग तुरंत
होता शुरु कि इससे पहले
बंद हुआ टैलेंट हंट
No comments:
Post a Comment