
बिल्लू बंदर फैशन का मारा
सारा जंगल उससे हारा
पढ़ना लिखना उसे न भाता
सूट पहनकर डिस्को जाता
अपनी सूरत देख-देखकर
मन ही मन में खूब इतराता
मैं भी हीरो बन सकता हूं
शाहरुख से मिलता-जुलता हूं
कर दूंगा मैं सबकी छुट्टी
बस एक चांस दिला दे कोई
बिल्लू की मम्मी परेशान
एक दिन उसके पकड़े कान
जमकर चपत लगाई दो
बिल्लू रोया हूऽऽहूऽऽ होऽऽ होऽऽ
4 comments:
बहुत सही!!
तूसी छा गये
---मेरा पृष्ठ
चाँद, बादल और शाम
बिल्लू बंदर फैशन का मारा
" बिल्लू बन गया gentalman "
Regards
bahut achche chacha!
bihu
Post a Comment